मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर मतदान निरस्त, 30 अप्रैल को होगी रीपोलिंग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर मतदान निरस्त, 30 अप्रैल को होगी रीपोलिंग



लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आउटर मणिपुर संसदीय सीट के तहत आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 क्षेत्रों के लिए हुए मतदान हुआ था। इस दौरान 4.84 लाख मतदाताओं में से लगभग 76.06 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया। आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा। अधिकारियों ने बताया कि 26 अप्रैल को इन छह मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। इनमें से 4 केंद्रों पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया था।


 इस दौरान ईवीएम और वीवीपीएटी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वहीं एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी और एक अन्य मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों के धमकाए जाने और जान से मारने की धमकी के कारण मतदान पूरा नहीं हो सका था। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की जारी एक अधिसूचना में नया वोटिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि उखरुल विधानसभा क्षेत्र में 4 मतदान केंद्रों और उखरुल में चिंगाई विधानसभा क्षेत्र और सेनापति में करोंग में एक.एक मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द घोषित कर दिया गया है। इन सभी सीटों पर 30 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जाएगा।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ