JEE Main 2024 Topper : किसान के बेटे ने किया कमाल, जेईई मेन में हासिल किया प्रथम रैंक,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

JEE Main 2024 Topper : किसान के बेटे ने किया कमाल, जेईई मेन में हासिल किया प्रथम रैंक,

 




JEE Mains Result 2024: महाराष्ट्र के वाशिम में किसान के बेटे नीलकृष्ण गाजरे (Nilkrishna Gajare) ने जेईई मेन में रैंक 1 हासिल किया है. गाजरे ने बताया कि वो दिन के 10 घंटे पढ़ाई करते थे.


JEE Main 2024 Topper Nilkrishna Gajare: महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक किसान के बेटे नीलकृष्ण गाजरे ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की है. वाशिम के एक दूरदराज के गांव बेलखेड के रहने वाले नीलकृष्ण ने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को पाया है. वो हर दिन परीक्षा की तैयारी के लिए 10 घंटे से अधिक का समय तक पढ़ाई करते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए हैं.



नीलकृष्ण के पिता निर्मल गाजरे ने कहा कि उनके पास अपने बेटे की सफलता पर खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा, नीलकृष्ण ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा अकोला के राजेश्वर कॉन्वेंट और वाशिम के करंजा लाड के जेसी हाई स्कूल से की और उस समय वह अपनी चाची के साथ रहते थे. नीलकृष्ण हमेशा एक मेधावी छात्र रहे हैं और खेलों में भी अच्छे थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ